31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का कमाल, काफी मेहनत के बाद 25 हजार रुपए का इनामी चूहा पकड़ा गया

25 thousand prize crook ‘rat’ arrested - 25 हजार का इनामी चूहा, सुनकर चौंक गए होंगे। जी.. यह हैं बुलंदशहर के टॉप टेन इनामी बदमाश जब्बार उर्फ चूहा। इस पर 32 संगीन मामले दर्ज हैं। वह टॉप टेन अपराधी है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस का कमाल, काफी मेहनत के बाद 25 हजार रुपए इनामी चूहा पकड़ा गया

पुलिस का कमाल, काफी मेहनत के बाद 25 हजार रुपए इनामी चूहा पकड़ा गया

बुलंदशहर. बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली (Gulavathi Kotwali) पुलिस ने कमाल कर दिया। 25 हजार के इनामी चूहे को गाजियाबाद से पकड़ लिया। 25 हजार का इनामी चूहा, सुनकर चौंक गए होंगे। जी.. यह हैं बुलंदशहर के टॉप टेन इनामी बदमाश जब्बार उर्फ चूहा। बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इस इनामी बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं।

चूहे पर 32 संगीन मामले दर्ज (criminal history) :- बदमाश जब्बार उर्फ चूहा ग्राम चिड़ावक (village Chiravak) का रहने वाला है। गुलावठी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि, ग्राम चिड़ावक निवासी जब्बार उर्फ चूहा पुत्र गफ्फार जिले के कई थानों में गौकशी, लूट, हत्या के प्रयास सहित 32 संगीन मामले दर्ज हैं। वह टॉप टेन अपराधी है। आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर ग्राम चिड़ावक से उसके घर से एक तमंचा,एक कारतूस बरामद किया है।

जब्बार को जेल भेजा :- गुलावठी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि, जब्बार उर्फ चूहा एक चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने आरोपी जब्बार उर्फ चूहा पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

माफियाओं के बाद उनको शरण देने वालों पर भी अब चलेगा बुल्डोजर- सीएम योगी आदित्यनाथ

Story Loader