scriptBulandshahr News: हाॅस्पिटल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी हो रही बीयर की कैन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल  | Bulandshahr N: Beer cans getting cooled in the hospital's vaccine freezer, photo goes viral on social media | Patrika News
बुलंदशहर

Bulandshahr News: हाॅस्पिटल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी हो रही बीयर की कैन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल 

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बड़ी अव्यवस्था सामने आई है। बुलंदशहर के एक अस्पताल के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन रखने का मामला सामने आया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बुलंदशहरAug 06, 2024 / 04:44 pm

Prateek Pandey

Beer Cans in Bundelkhand Hospital

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायतल हो रही है

वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

वैक्सीन फ्रीजर बीयर कैसे आई बीयर 

स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीसीजी पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन व उपचार हेतु अन्य दवाएं डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश/आदेश दिए हैं। बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी में ये लापरवाही देखने को मिली है।  

धरपा सरकारी सीएचसी का है मामला

बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में दवा रखने वाले फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। किसी ने फ्रीजर में रखी बीयर के कैन की फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।
Beer cans in Bulandshahar hospital

अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस प्रकरण में जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सीएमओ विनय कुमार की मानें तो 5 अगस्त को मामले की जानकारी मिली थी तो एसीएमओ को इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच चल रही है और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्नवासन दिया गया है। 

Hindi News/ Bulandshahr / Bulandshahr News: हाॅस्पिटल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी हो रही बीयर की कैन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल 

ट्रेंडिंग वीडियो