10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हफ्ते में बुलंदशहर पुलिस की चौथी मुठभेड़, इनामी बदमाश को किया घायल

पुलिस ने एक हफ्ते में किया चौथा एनकाउंटर

2 min read
Google source verification
bulandshahar encounter

बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर जिले में पुलिस की एक बार फिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ पिछले एक हफ्ते में चौथी मुठभेड़ में है। जिसमें पुलिस ने शनिवार रात एक आेर 25 हज़ार के इनामी बदमाश को घायल कर दबोच लिया। आरोपी 2017 में सिकन्द्राबाद में हुए चर्चित अमित हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश मृतक के परिजनों को मुकदमा वापस न लेने पर परिवार के अन्य शख्स की हत्या करने की धमकी दे रहा था। पुलिस आरोपी के साथी आैर वांछित आरोपी का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-यह वजह बताकर ड्राइवर ने नहीं चलार्इ बस, तो छूटा एग्जाम छात्रों ने लगाया जाम

पुलिस के साथ एेसे हुर्इ बदमाश के साथ मुठभेड़

पुलिस की मानें तो पुलिस को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश सुरेंद्र उर्फ तारबाबू मृतक अमित के परिजनों पर हमले की फ़िराक में है। जिसके बाद सिकन्द्राबाद पुलिस ने निजामपुर की तरफ से जौली रोड़ पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही घेराबंदी शुरु की। इसी दौरान बदमाश सुरेंद्र उर्फ तारबाबू ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवार्इ करते हुए सिकन्द्राबाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई और पुलिस की एक गोली इनामी बदमाश तारबाबू को लगी।पुलिस ने इनामी से तमन्चा और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं। जबकि घायल इनामी बदमाश को पुलिस ने ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, कहा जा सकता है कि अगर पुलिस यूं ही बदमाशों से मुठभेड़ करती रही तो अपराध, और अपराधियों पर पुलिस किसी हद तक लगाम कस सकेंगी।

यह भी देखें-पश्चिम उत्तरप्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

2017 में सिकन्द्राबाद में हुए चर्चित अमित हत्याकांड को दिया था अंजाम

पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली का शिकार होकर घायल हुआ बदमाश सुरेंद्र उर्फ तारबाबू 2017 में सिकन्द्राबाद में हुए चर्चित अमित हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। आरोपी ने ही अमित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। वहीं इनामी तारबाबू फिरोजाबाद का मूल निवासी है। हत्या के बाद से ही इनामी वांछित चल रहा था। जबकि बदमाश मृतक अमित के परिजनों को मुक़दमा वापस लेने की धमकी भी दे रहा था।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग