30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive- बुलंदशहर हिंसा: आरोपी फौजी के वकील ने बताई मामले की पूरी सच्‍चाई, पलट सकता है केस

बुलंदशहर के स्याना में 3 दिसंबर को हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

2 min read
Google source verification
Fauji Jitu

Exclusive- बुलंदशहर हिंसा: आरोपी फौजी के वकील ने बताई मामले की पूरी सच्‍चाई, पलट सकता है केस

बुलंदशहर। जनपद के स्याना में 3 दिसंबर को हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हिंसा में एक युवक सुमित की भी जान गई थी। इस बवाल के कई वीडियो भी वायरल हुए थे। जिन्‍हें देखकर पुलिस ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के आरोप में सेना के जवान जीतू को गिरफ्तार किया था। आरोपी जीतू को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इसी बीच कई चैनल दावा कर रहे हैं कि जीतू ने जुर्म कबूल लिया है। पत्रिका टीम ने जब इस बारे में जीतू के वकील संजय शर्मा से बात की तो यह दावा गलत निकला।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबरः यूपी में इन आर्इपीएस का हुआ ट्रांसफर

कोर्ट में नहीं हुए जीतू के बयान

संजय शर्मा ने पत्रिका टीम से बातचीत में कहा कि अभी तक जीतू को केवल जेल भेजा गया है। कोर्ट में जीतू के कोई बयान नहीं हुए हैं। पुलिस ने उससे जेल में भी कोई पूछताछ नहीं की है। अभी केवल जीतू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभी इस मामले में चार्जशीट भी नहीं लगी है, जिससे किसी पर आरोप तस होते हैं। जीतू के जुर्म कबूलने की झूठी खबरें चल रही हैं। मेरे पास इन खबरों की पुष्टि के कई फोन आए हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस पर लगा इस बड़े गोतस्‍कर से एक करोड़ रुपये लेने का आरोप- देखें वीडियो

घटनास्‍थल का करेंगे मुआयना

उन्‍होंने कहा कि जिले के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर चुकी है। अब वह भी स्याना जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना करेंगे। संजय शर्मा ने बताया कि आज वह जेल में जीतू से मिले थे। दोनों की काफी देर तक बातचीत हुई थी। अब वह भी घटनास्थल देखकर हालात को समझ लेंगे, जिसके बाद उन्‍हें जीतू का केस लड़ने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें: Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट: बुलंदशहर हिंसा के बाद पुलिस के डर गांवों में बचे केवल महिला, बच्चे और बुजुर्ग

क्‍या था मामला

3 दिसंबर को गोकशी की अफवाह के बाद स्याना में बवाल हुआ था। इसमें इंस्पेक्टर सुबोध और युवक सुमित की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सेना के जवान जीतू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गई चैनलों पर दावा किया गया था कि जीतू ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया था। चैनलों के अनुसार, जीतू ने कहा है कि वह प्रदर्शन में शामिल था लेकिन उसने किसी की हत्‍या नहीं की है।

बुलंदशहर हिंसा में एक और नया वीडियो आया सामने

बुलंदशहर में हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबपर पर यह वीडियो भेजा गया है। पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू करा दी है। वहीं, आईजी राम कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच ऑफिस में इस मामले की दो घंटे तक की समीक्षा की।