27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर समेत 2 की हत्या में आया चाचा-भतीजे बड़ा बयान, कही दी यह बड़ी बात

स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने की अफवाह में जमकर बवाल हुआ।

2 min read
Google source verification
shivpal yadav

BIG BREAKING: बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर समेत 2 की हत्या में आया चाचा-भतीजे बड़ा बयान, कही दी यह बड़ी बात

बुलंदशहर. स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने की अफवाह में जमकर बवाल हुआ। भड़की हिंसा में आस—पास के ग्रामीणों की इक्टठा भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। चौकी में मौजूद पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई। इस घटना में स्याना कोतवाली इंजार्च समेत 2 की मौत हो गई। हालात तनावपूर्ण बने हुए है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। एक तरफ जहां पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। वहीं पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर डेरा डाले हुए है। इस पूरे मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने घटना को दुर्भायपुर्ण बताया है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावठी चौकी के जंगल में भारी मात्रा में गोवंश का मांस पड़े होने की अफवाह उड़ी थी। जिसकी सूचना मिलने पर भारी संख्या में आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। आस—पास के लोगों को शक था कि यह गोवंश है। गुस्साई भीड़ ने गढ़ बुलंदशहर रोड पर चिंगरावठी गांव के पास रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर स्याना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान स्याना पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाने का प्रयास किया। जिसको लेकर भीड़ ने उग्र रुप धारण कर लिया।

उसी दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में गोली लगने से स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। वहीं एक अन्य ग्रामीणा सुमित की भी मौत हुई है।

वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्रवीट कर कहा कि गोवंश के अवशेष मिलने की अफवाह के बाद बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के मध्य हुए हिंसक झड़प में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मृत्यू की सूचना दुखद है। आज प्रदेश में एएक ओर सड़कों पर गोवंश मर रहे हैं, तो दूसरी ओर गोवंश के नाम पर आपसी ताने बाने को बिगाड़ने की कोशिश भी हो रही है।

इस मामले में पूर्व सीाएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के संघर्ष में स्याना कोतवाली सुबोध कुमार सिंह की मौत का समाचार बेहद दुखद है। भावपूर्ण श्रद्रधांजलि। उप्र भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भायापूर्ण दौर से गुजर रहा है।