27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandshahr violence: बजरंग दल के इस बड़े नेता को पुलिस ने बनाया मुख्य आरोपी, 80 से ज्यादा पर एफआईआर

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी के पास कथित गौकशी के बाद भड़की हिंसा में इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार और एक युवक की मौत हो गई थी।

3 min read
Google source verification
police

Bulandshahr violence: बजरंग दल के इस बड़े नेता को पुलिस ने बनाया मुख्य आरोपी, सरकारी पिस्टल भी लूट ले गए आरोपी

बुलंदशहर. बुलंदशहर के स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी के पास कथित गौकशी के बाद भड़की हिंसा में इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार और एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस कुल 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को पुलिस की एफआईआर में मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 4 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि भड़की हिंसा के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 4 को हिरासत में लिया गया है। योगी सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। हिंसा के दौरान इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार को अकेला छोड़कर पुलिसकर्मी भाग गए। इसकी भी जांच की जा रही है। एडीजी के मुताबिक इंस्पेक्टर सुबोध की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक गोली उनके आंखे के पास से सिर के अंदर चली गई थी। साथ ही 32 बोर के अवैध तंमचे से गोली चलने की बात सामने आई है।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर ने बताया कि गोवंश के काटे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, हमराही वीरेंद्र, दरोगा सुभाष, ड्राइवर राम आसरे के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर 400 से 500 लोग मौजूद थे। जिन्होंने गढ़ स्याना रोड पर चिंगरावठी गांव के पास में जाम लगाया हुआ था। जाम खुलवाने के लिए सुबोध कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। लोगों ने सूचना दी थी कि खेत में गोवंश के अवशेष पाए गए है। इस दौरान सुबोध ने कार्रवाई का भरोसा दिया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं। उसी दौरान भीड़ ने उग्र रुप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। साथ ही 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। साथ ही कई वाहनों में आग लगा दी गई है।

जला डाला सरकारी रेकॉर्ड

भ़डकी हिंसा के दौरान उपद्रिवयों ने एक तरफ जहां इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी। वहीं मौके से भीड़ निजी लाईसेंस पिस्टल, तीन मोबाइल, सरकारी सीयूजी सिम आदि लूटकर भीड़ ले गई। इस मामले में पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व लूट का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सरकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान भी उपद्रिवयों की तरफ से पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr violence: इंस्पेक्टर के बेटे ने श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो

इतनों के खिलाफ हुई एफआईआर

पुलिस की तरफ से इस मामले में 27 लाेगाें के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें बंजरग दल का नेता योगेश राज शामिल है। उपनिरीक्षक सुभाष चंद की आेर से तहरीर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने कुल 17 धारा नहीं लगाई गई हैं। योगेश राज निवासी नया बांस स्याना बुलंदशहर, विशाल त्यागी निवासी नया बांस स्याना, बुलंदशहर, सतेंद्र राजपूत निवासी लाेंगा स्याना, चमन पुत्र देवेंद्र निवासी नया बांस स्याना, देवेंद्र पुत्र रामबल निवासी नया बांस, उपेंद्र राघव निवासी बराैली स्याना, रवि सैनी निवासी नया खानपुर, आशीष चाैहान निवासी बुगरासी, शिखर अग्रवाल निवासी जवाहर गंज स्याना, राजकुमार पूर्व प्रधान निवासी महाव स्याना, जीतू उर्फ फाैजी महाव, सचिन निवासी महाव स्याना, रमेश जाेगी निवासी चिंगरावठी, विनीत निवासी महाव स्याना बुलंदशहर, साैरभ निवासी चिंगरावठी, सुमित निवासी चिंगरावठी, छाेटू निवासी चिंगरावठी, सतीश निवासी चांदपुर पूठी, विकास त्यागी निवासी स्याना, पवन निवासी निवासी स्याना, विक्रांत त्यागी निवासी स्याना, बबलू निवासी चिंगरावठी स्याना, अंकुर निवासी चिंगरावठी, राेबिन निवासी चिंगरावठी स्याना, टिंकू पुत्र अशाेक निवासी महाव, गुड्डू पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी महाव बुलंदशहर, हरेंद्र पुत्र सुखपाल निवासी महाव समेत 50 से 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।