
Bulandshahr violence: इंस्पेक्टर के बेटे ने श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो
बुलंदशहर. स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी के पास सोमवार को गोहत्या की अफवाह के बाद फैली हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को मंगलवार को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस के सीनियर अफसर मौजूद रहे। शहीद इंस्पेक्टर सुबोध के परिजन और उनके रिश्तेदार भी पुलिस लाइन में मौजूद रहे। इस मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने 60 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मालूम हो कि सोमवार को बुलंदशहर के चिंगरावठी चौकी के पास गोहत्या की अफवाह को लेकर हिंसा भड़क गई थी। आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हिंसक भीड़ ने स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार की जान चली गई। सुबोध कुमार को गोली लगने से मौत हुई है। इसकी पुष्टि बुलंदशहर के डीएम अनुज झा ने भी की। अनुज झा ने बताया कि इंस्पेक्टर की मौत गोली लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है। उनकी हत्या के बाद में शव को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई। पुलिस लाइन में विदाई के दौरान आईजी, डीआईजी, बुलंदशहर एसएसपी केबी सिंह समेत जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद रहेे। इस मौके पर इंस्पेक्टर के परिजन व रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के बेटे अभिषेक ने कहा है कि उन्हें श्रद्धाजलि का समय भी नहीं बताया गया था। इतना ही नहीं सुबोध कुमार के शरीर को तिरंगे में भी नहीं लपेटा गया। पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई। अभिषेक ने कहा है कि हिंदू मुस्लिम विवाद में आज मेरे पापा की जान गई, कल किसके पिता की जान जाएगी। वहीं उनके बड़े बेटे श्रेय सिंह ने कहा कि वे कई मामले की जांच कर रहे थे। उन्हें जांच के दौरान धमकी भी मिली थी।
Published on:
04 Dec 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
