बुलंदशहर

CM योगी ने किया ऐलान, SC-ST जहां रह रहे हैं उसी जमीन का पट्टा मिलेगा

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में SC-ST के आवास छीनने का काम कोई नहीं कर सकता। कई योजनाओं की घोषणा की।

less than 1 minute read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हापुड़ और बुलंदशहर में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने हापुड़ में अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा प्रदेश में SC-ST के आवास छीनने का काम कोई नहीं कर सकता। उन्होंने ऐलान किया कि ऐसे परिवार जिस जमीन पर रह रहे हैं उसी जमीन का उन्हें पट्टा दिया जाएगा।

आरक्षित जमीन पर है आवास तो दूसरी जगह दिलाया जाएगा पट्टा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर उनका आवास आरक्षित जमीन पर है तो उन्हें दूसरी जगह पट्टा दिलाया जाएगा। इससे पहले बुलंदशहर में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में नारी सुरक्षा से रामराज की शुरुआत हो गई है, सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले अपराधियों को पाताल से भी ढूंढ लाएंगे।

हापुड़ में 135 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी
हापुड़ के आनंद विहार योजना में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने जनपद को 135 करोड़ 36 लाख की 102 योजनाओं की सौगात दी। शिलान्यास-लोकार्पण किया। वेस्ट यूपी के 18 जिलों के अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग सम्मेलन को किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को सम्मान देते हुए उनके सपनों को जमीन पर उतारा है। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य भी किया।

Updated on:
18 Oct 2023 04:05 pm
Published on:
18 Oct 2023 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर