
बुलंदशहर। यूपी के हाईटेक शहर नोएडा में पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर होमगार्ड घोटाले मामले का खुलासा कर चर्चाओं में आए आईपीएस वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी वजह अश्लील वीडियो वायरल होना बताया जा रहा है। वहीं यह पहली बार नहीं है जब आईपीएस को सस्पेंड किया गया हो, उन पर इससे पहले यानि अखिलेश सरकार ने 2016 में भी बड़ी कार्रवाई की थी।
जानकारी के अनुसार, एसएसपी वैभव कृष्ण का सस्पेंशन वर्ष 2016 में बुलंदशहर में एसएसपी पद पर रहने के दौरान भी हुआ था। उस वक्त एनएच 91 पर कोतवाली देहात क्षेत्र में मां-बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। इसमें पीडि़त पक्ष द्वारा इस घटना की सूचना सो नंबर पर दी गई थी, लेकिन उस समय पुलिस द्वारा सौ नंबर नहीं उठाया गया। इसके बाद में यह घटना मेरठ रेंज की आईजी को दी गई। उसके बाद ही सूचना बुलंदशहर पुलिस को पहुंची। उस समय दावा किया गया कि अगर पुलिस समय से 100 नम्बर की सूचना पर रेस्पॉन्स करती तो आरोपियों को पकड़ा जा सकता था। मामले में लापरवाही मानते हुए, तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उस समय बुलंदशहर के एसएसपी रहे वैभव कृष्ण समेत 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। उस समय भी एसएसपी का निलंबन चर्चाओं में रहा था।
Published on:
10 Jan 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
