24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने जिस IPS को किया था सस्पेंड, अब उसी पर सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन

Highlights ईमानदार छवि वाले इस आईपीएस के पक्ष में सोशल मीडिया पर उतरे लोग अश्लील वीडियो वायरल होने पर योगी सरकार ने लिया एक्शन अखिलेश सरकार में मां-बेटी के साथ गैंगरेप मामले में किये गये थे सस्पेंड

less than 1 minute read
Google source verification
ssp.jpg

बुलंदशहर। यूपी के हाईटेक शहर नोएडा में पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर होमगार्ड घोटाले मामले का खुलासा कर चर्चाओं में आए आईपीएस वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी वजह अश्लील वीडियो वायरल होना बताया जा रहा है। वहीं यह पहली बार नहीं है जब आईपीएस को सस्पेंड किया गया हो, उन पर इससे पहले यानि अखिलेश सरकार ने 2016 में भी बड़ी कार्रवाई की थी।

बेरोजगारी से तंग आकर इंजीनियर ने किया सुसाइड, पता लगते ही लोगों का लग गया जमावड़ा

जानकारी के अनुसार, एसएसपी वैभव कृष्ण का सस्पेंशन वर्ष 2016 में बुलंदशहर में एसएसपी पद पर रहने के दौरान भी हुआ था। उस वक्त एनएच 91 पर कोतवाली देहात क्षेत्र में मां-बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। इसमें पीडि़त पक्ष द्वारा इस घटना की सूचना सो नंबर पर दी गई थी, लेकिन उस समय पुलिस द्वारा सौ नंबर नहीं उठाया गया। इसके बाद में यह घटना मेरठ रेंज की आईजी को दी गई। उसके बाद ही सूचना बुलंदशहर पुलिस को पहुंची। उस समय दावा किया गया कि अगर पुलिस समय से 100 नम्बर की सूचना पर रेस्पॉन्स करती तो आरोपियों को पकड़ा जा सकता था। मामले में लापरवाही मानते हुए, तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उस समय बुलंदशहर के एसएसपी रहे वैभव कृष्ण समेत 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। उस समय भी एसएसपी का निलंबन चर्चाओं में रहा था।