
सपा के पूर्व सांसद की संदिग्ध परिस्थिती में मौत, अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचा कोई बड़ा नेता, देखें वीडियो
बुलंदशहर। संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत मिले पूर्व सपा सासंद कमलेश वाल्मीकि का मंगलवार को अन्तिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में किसी भी बड़े नेता के नहीं पहुंचने से जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट अभी आनी बाकि है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
बता दें कि 44 वर्षीय कमलेश वाल्मीकि अपनी पत्नी और बच्चों को नानी के घर दो दिन पहले पिलखुवा छोड़ कर आए थे। इसके बाद घर आकर वह शाम को अपने कमरे में सो गए थे। इस दौरान अपने घर में अकेले थें। वहीं सोमवार को जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो पड़ोसी और परिजनों ने घर कमरे का दरवाजा बजा कर उनको जगाने का प्रयास किया। इस दौरान कोई जबाव नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो उनका शव बेड़ पर पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान उनकी नाक में खून जमा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
2009 में थे सांसद
गौरतलब है कि 2009 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर बुलन्दशहर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए थे। 2014 में भी दोबारा उन्होंने सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए।
Published on:
28 May 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
