
बुलंदशहर. फ्रेट कॉरिडोर के तहत बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर किसान और प्रशासन में टकराव के आसार बढ़ गए है। गुरुवार को धरना स्थल पहुंचे डीएम और एसएसपी ने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की है। वहीं, दूसरी तरफ किसानों ने मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया है।
फ्रेट कॉरीडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन को लेकर किसानों का धरना चल रहा है। किसान बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। जिला प्रशासन जल्द ही धरना प्रदर्शन को समाप्त कर परियोजना को गति देने के प्रयास में जुटे हुए हैं। जिसको लेकर गुरुवार को डीएम व एसएसपी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से सहयोग की अपील की।
किसान नेता बब्बन चौधरी ने धरना-प्रदर्शन जारी रखने का एलान करते हुए कहा कि मांग पूरी न होने तक उनका धरना चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जमीन को कम दरों पर खरीद रही है। वहीं, धरना स्थल पर गुरुवार को एक किसान की हालत बिगड़ गई।
महत्वपूर्ण है यह कॉरिडोर
दिल्ली-कोलकाता रूट पर ट्रेनों की व्यवस्था और उनके समय में सुधरने करने के लिए फ्रेट कॉरिडोर बनाया जा रहा है। अभी तक मुंबई, कोलकाता से दिल्ली आने वाले ट्रेनों को घंटो आउटर पर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। दरअसल, कोलकाता व मंबई से मालगाड़ियां चलती हैं। मालगाड़ियों की वजह से कई बार ट्रेनों को आउटर पर खड़ा करना पड़ता है। फ्रेट कॉरिडोर बनने के बाद इन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा। दादरी से रेवाड़ी तक बनने वाले इस 127 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का लक्ष्य मार्च 2021 तक तय किया गया है।
Updated on:
01 Nov 2019 12:49 pm
Published on:
01 Nov 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
