scriptमोदीराज में विद्युत विभाग ने 3 साल पहले टांगे मीटर, लेकिन आज तक नहीं पहुंची बिजली | Electricity bill coming without connection in Madoghdi village | Patrika News
बुलंदशहर

मोदीराज में विद्युत विभाग ने 3 साल पहले टांगे मीटर, लेकिन आज तक नहीं पहुंची बिजली

सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के माधोगढ़ी गांव में बिना कनेक्शन ही आ रहा बिजली का बिल

बुलंदशहरJul 24, 2018 / 12:32 pm

lokesh verma

Bulandshahr

मोदीराज में विद्युत विभाग ने 3 साल पहले टांगे मीटर, लेकिन आज तक नहीं पहुंची बिजली

बुलंदशहर. भाजपा सरकार जहां पूरे देश में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं बुलंदशहर जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां तीन साल पहले विद्युत विभाग ने घरों में मीटर तो टांग दिए, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि यहां कनेक्शन भले ही न दिए गए हों, लेकिन बिजली का बिल हर माह आ रहा है।
जेल में बंद इस पूर्व विधायक का हो रहा शोषण, बोला- अभी भाजपा की सरकार, समय आने पर सबको सिखाऊंगा सबक

दरअसल, बुलंदशहर जिले की सिकंद्राबाद तहसील के गांव माधोगढ़ी में ग्रामीणों की मांग पर बिजली विभाग की आेर से तीन साल पहले मीटर लगाए गए थे। इस गांव के तकरीबन सभी घरों में विभाग की ओर से मीटर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन इन मीटर से कोई आउटपुट नहीं निकलता है। जबकि हर माह ग्रामीणों के घर बिजली का बिल पहुंचा जाता है। इसलिए ग्रामीण लगातार बिजली कनेक्शन देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों का कहना है मीटर से कनेक्शन न मिलने की वजह से गर्मी के साथ रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे हैं और बच्चे भी अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कुछ ग्रामीणों ने मजबूरन मेन लाइन से तार डालकर बिजली चोरी की तो ग्रामीणों को मोटा जुर्माना भरना पड़ा है।
गली में दादी के साथ सो रही थी पांच साल की बच्ची, आधी रात को हुई गायब, परिजनों ने खोजा तो उड़ गए होश

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव-गांव बिजली पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ निक्कमे अधिकारी और कर्मचारी उनके सपने को पलीता लगाने पर तुले हैं। ऐसे लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को न तो पीएम मोदी का ही खौफ है और न ही सीएम योगी का डर।
मुजफ्फरनगर में कलयुगी पोते ने मामूली बात पर दादा-दादी को मारी गोली

वहीं जब इस प्रकरण में पत्रिका ने सिकन्द्राबाद एसडीओ यशेंद्र कुमार से विद्युत विभाग के इस कारनामे के बारे में बात की तो उन्होंने भी हैरान कर देने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गांव मे जबसे मीटर टंगे हैं, तभी से गांव में रखा ट्रांसफार्मर खराब है। हालांकि उन्होंने यह दावा जरूर किया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bulandshahr / मोदीराज में विद्युत विभाग ने 3 साल पहले टांगे मीटर, लेकिन आज तक नहीं पहुंची बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो