
बुलंदषहर। बुलंदशहर में तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। कार में सवार ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बुलंदशहर से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया और मृतकों के शवों को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा। दरअसल ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारली में रहने वाले पंकज शर्मा, राहुल शर्मा ,रामकुमार, सुमेर सिंह सहित पांच लोग कार में सवार होकर परिवार को बिना बताए बुलंदशहर जा रहे थे। इस बीच गुलावठी सिकंदराबाद मार्ग पर सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी , जिससे कार में सवार पंकज राहुल रामकुमार व सुमेर सिंह की मौत हो गई जबकि सवार एक अन्य युवक घायल हो गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को बमुश्किल कार में फंसे होने के कारण निकाल पाई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल को हार मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
Updated on:
11 Nov 2019 09:36 am
Published on:
11 Nov 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
