7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों के तेल का लाइसेंस लेकर फैक्ट्री में चल रहा था यह खेल, पड़ा छापा तो मचा हड़कंप

छापेमारी में करीब 6700 लीटर तेल बरामद। जांच को भेजे गए सैंपल।

2 min read
Google source verification
mustard oil factory

सरसों के तेल का लाइसेंस लेकर फैक्ट्री में चल रहा था यह खेल, पड़ा छापा तो मचा हड़कंप

बुलंदशहर। सिकन्द्राबाद के जेवर रोड स्तिथ आशा ट्रेडर्स पर खाद्य सुरक्षा टीम ने उस समय छापा मार दिया, जब यहां तेल का बड़ा खेल चल रहा था। तेल के खेल से मतलब है कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा इस फैक्ट्री के लिए सरसों के तेल का लाइंसेंस जारी किया गया था, लेकिन जब खाद्य सुरक्षा टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो यहां भारी मात्रा में रिफाइंड और तिल के तेल की भी पैकिंग कराई जा रही थी। इतना ही नहीं फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों में एक नाबालिग भी यहां पैकिंग करता पाया गया। बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई एक शिकायत पर की।

यह भी पढ़ें-शाहबेरी हादसा: कमिश्नर ने किया घटना स्थल का दौरा, हर 3 घंटे में सीएम योगी को भेजी जा रही रिपोर्ट

दरअसल सिकन्द्राबाद के जेवर रोड स्तिथ आशा ट्रेडर्स में डबल चक्र के नाम से पैकिंग की जाती है, लेकिन इस फैक्ट्री में सरसों तेल के साथ रिफाइंड और तिल के तेल की भी बड़ी मात्रा में पैकिंग कराई जाती है। सूचना पर टीम फैक्ट्री पहुंची। फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर्स की माने तो फैक्ट्री संचालक मनोज ने इस फैक्ट्री के लिए सरसों के तेल का लाइसेंस लिया था। लेकिन सरसों तेल की आड़ में मनोज यहां रिफाइंड और तिल के तेल की भी पैकिंग करा रहा था। यहां एक नबालिग भी सरसों तेल की पैकिंग करता हुआ पाया गया जो फैक्ट्री का ही मजदूर बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-जाति विशेष के युवक ने फेसबुक पर की ब्राह्मण समाज की युवतियों पर अभद्र टिप्पणी, मचा हड़कंप

हालांकि अपनी टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचे डेजिगनेटिड अफसर डा० गौरी शंकर ने फैक्ट्री में 6 हजार लीटर रिफाइंड ऑयल, 5 सौ लीटर सरसों ऑयल और डेढ़ सौ लीटर तिल के तेल को सीज कर दिया, जबकि तीनों तेलों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा कि कहीं यहां मिलावटी तेल का खेल भी तो नहीं चल रहा था।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग