
दादा ने अपनी पोती की कर दी हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया, वजह जान चौक गई पुलिस
बुलंदशहर. आहार थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई 9वीं क्लास की छात्रा की हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने छात्रा के दादा और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इज्जत के खातिर दादा ने ही उसकी हत्या कर दी थी। वह एक युवक से बेपनाह मोहब्बत करती थी। वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने हत्या करने के मामले में पुलिस ने छात्रा के दादा समेत 2 को जेल भेज दिया है, जबकि प्रेमी को अपहरण करने के मामले जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नाबालिग गिरोह का सरगना था बीए का छात्र, पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल को आहार थाना क्षेत्र के एक गांव से एक प्रेमी युगल गायब हो गया था। 9वीं क्लास की छात्रा उस दिन स्कूल के लिए घर से निकली थी। लेकिन उसके बाद में वह घर नहीं लौटी। इस मामले में 27 अप्रैल को छात्रा की मां ने अपनी बेटी के अपहरण की आंशका जताते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। छात्रा की बरामदगी की मांग एक सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस से की थी। यूपी पुलिस के सीनियर अफसरों के निर्देश पर जिले की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने छात्रा के प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
एसएसपी एन कोलांचि ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्रा के प्रेमी ने बताया कि 23 अप्रैल को ही उसके परिजनों ने दोनोंं को खोज लिया था। उसके बाद प्रेमी के परिजनों ने छात्रा को उसके दादा और एक रिश्तेदार को सौंप दिया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए छात्रा के दादा और उनके रिश्तेदार को हिरासत में लिया था। दोनों ने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि दादा ने अपने ही दूसरे आरोपी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। गला दबाकर हत्या करने के बाद में शव को गंगा किनारे एक खेत में ले जाकर चुपचाप जला दिया। मौके पर शव जलाने के बाद ट्रैक्टर चलाकर सबूत गायब भी किए है। पुलिस ने दादा खड़क सिंह और भोलू को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
01 May 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
