3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले ही बिखर गए अरमान, प्रेमिका ने दुल्हन पक्ष को भेज दी दूल्हे और अपनी निजी तस्वीरें, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में शादी से ठीक पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अलीगढ़ से दूल्हा बारात लेकर गाजे-बाजे के साथ मैरिज गार्डन तो पहुंचा लेकिन शादी नहीं हो पाई। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

less than 1 minute read
Google source verification
bulandshahr

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में अजीम की शादी में बारातियों का शानदार स्वागत किया गया। दुल्हन भी मेहंदी लगाए नई जिंदगी के सपने संजो रही थी। शादी की रस्में शुरू होती उसके पहले दूल्हे की प्रेमिका के कॉल ने पूरी माहौल बदल दिया।

दुल्हन के पास आया दूल्हे की प्रेमिका का फोन

दरअसल दुल्हन के पास दूल्हे की प्रेमिका का फोन आया जिसमें उसने दूल्हे से शादी न करने की को कहा। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने दुल्हन को व्हाट्सएप पर दूल्हे और अपनी साथ की तस्वीरें भी भेज दीं। इन तस्वीरों को देखकर दुल्हन गुस्साई और फिर शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पूरे मैरिज हॉल में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, मुजफ्फरनगर दंगे की दिलाई याद

शादी से पहले ही बिखर गए अरमान, पुलिस ने कराया समझौता

मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। यहां पता चला कि दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। घटना के बाद वर और वधू पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया और शादी का माहौल पूरी तरह से हंगामे में बदल गया। बताया जा रहा है कि वधु पक्ष की ओर से खर्च किये गए पैसे वर पक्ष के अदा करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी।