
बुलंदशहर। आज 17 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi birthday ) का जन्मदिन है, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ( BJP Workers ) में जश्न का माहौल है। देश के अलग-अलग हिस्सोंं में पूरे हर्षोल्लास से पीएम मोदी का जन्मदिन ( Modi BirthDay ) मना रहा है। तो कई जगह भाजपाई इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। उधर बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद में कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह मनाने के साथ साथ पीएम का जन्मदिन मनाने के लिए रात के 12 बजे ही केक काट कर जन्मदिन मनाया।
जैसे ही घड़ी में 12 बजने के बाद तारीख़ बदली तो पीएम मोदी को बेइंतहा प्यार करने वाले कार्यकर्ताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक और मिठाई खिलाकर पीएम मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाये, और पीएम की लंबी उम्र की कामना की।
इतना ही नहीं एक कार्यकर्ता ने तो पीएम मोदी की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करते हुए बताया कि जिस तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी को ठीक रात 12 बजे मानते हैं वैसे ही पीएम का जन्मदिन भी हम रात में ही मना रहे हैं। इस दौरान यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए अपने शहर को हमेशा स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
Updated on:
17 Sept 2019 12:06 pm
Published on:
17 Sept 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
