
बुलंदशहर। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को गुलावठी से एक हथिनी को ट्रक से बरामद किया है। हथिनी को अवैध तरीके से ट्रक में लादकर लाया गया। सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ट्रक को जांच के लिए रोका गया था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उसके संबंध में ट्रक चालक से कागजात मांगे गए थे। वह कागज नहीं दिखा पाया। जिसके चलते ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक हथिनी को ट्रक में लादकर बिजनौर से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गुलावठी में अलर्ट हो गई। उसी दौरान टीम ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में एक हथिनी लदी हुई थी। अधिकारियों ने जांच की तो ट्रक का ड्राइवर उसके बारे में कोई डिटेंल नहीं दे सकता। जिला वन अधिकारी का कहना है कि दस्तावेज नहीं दिखाने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है
वहीं, वन विभाग मुख्य वन संपदा प्रतिपालक के निर्देश के बाद बरामद मादा हाथी को संरक्षित स्थान पर भेजा गया है। डीएफओ गंगा प्रसाद ने बताया कि गुलावठी रोड पर ट्रक चालक से उसके बारे में कागजात मांगे गए, लेकिन वह नहीं दिखा सका।
Updated on:
14 Feb 2020 01:13 pm
Published on:
14 Feb 2020 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
