5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गरीब महिला ने पेश की र्इमानदारी की एेसी मिसाल, जानकर कहेंगे ‘वाह’

खाते में रुपये में आते ही जिलाधिकारी के पास पहुंच गए पति-पत्नी

2 min read
Google source verification
bulandshahr

इस गरीब महिला ने पेश की र्इमानदारी की एेसी मिसाल, जानकर कहेंगे 'वाह'

बुलंदशहर।शहर से लेकर गांवों में भी आए दिन सामने आ रहे धोखाधड़ी आैर फर्जीवाड़ों के मामले के बाद लोग किसी से भी र्इमानदारी की उम्मीद छोड़ने की बात करते है।तो आप गलत है।इसकी वजह अभी भी एेसे र्इमानदार लोगों का होना हैं।जो रुपयों की लाख जरूरतों के बाद भी किसी दूसरे के रुपयों पर निगाह तक नहीं डालते। एेसा ही एक मामला यूपी के बुलंदशहर में आया है।जहां एक महिला के खाते में ज्यादा रुपये आ गये। इस पर महिला ने खुद इसकी जानकारी बैंक से लेकर जिलाधिकारी को देने के साथ ही रुपये वापस लेने की गुहार लगार्इ है।

यह भी पढ़ें-बेटी ने माॅल में किया एेसा काम तो पिता ने पहचान ने से भी कर दिया इनकार

प्रधानमंत्री आवास योजना का परिवार ने लिया है लाभ

दरअसल बुलंदशहर के स्याना कस्बे में इरशाद अपनी पत्नी रानी के साथ रहते है। इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री की आवास योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के तहत बैंक खाते में 50 हजार रुपए किस्त आई। इसकी जानकारी रानी को मोबाइल फाेन पर आए मैसेज से मिली। परिवार ने उस पैसे को निकालकर मकान में लगाना शुरू कर दिया। लेकिन इसी दौरान रानी के मोबाइल पर एक और संदेश आया। इसमें जानकारी दी गई कि खाते में डेढ़ लाख रुपया और आया है। मैसेज देखने के बाद रानी अपनी पासबुक लेकर बैंक पहुंची, और जब उसने अपनी पासबुक में खाते में जमा पैसे की एंट्री कराई तो वो हैरान रह गई। क्योंकि पासबुक में जो पैसा दर्ज हुआ। वो डेढ़ लाख रुपये था। महिला ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने पति इरशाद को दी।

यह भी पढ़ें-थाने पहुंचे युवक-युवती ने कही एेसी बात कि पुलिस ने दोनों का करा दिया निकाह

जिलाधिकारी के पास पहुंच गया परिवार

रानी ने अपने पति इरशाद को मामले की जानकारी देते हुए उनके साथ जिलाधिकारी पहुंच गये। यहां
उन्होंने जिलाधिकारी से अपने खाते की जांच कराने की अपील की हैं। दंपति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खाते में गलती से रुपया आया है। अब इस पैसे को वापस करना चाहते है। वहीं परिवार को अब तक ये नहीं पता है कि उनके खाते में ये डेढ़ लाख रुपया कैसे आया है। यूं तो ये गरीब परिवार आर्थिक तंगी से झूझ रहा है। इसके बावजूद वह किसी दूसरे का पैसा आने पर खुद ही उसे वापस करने की जानकारी देने बैंक आैर जिलाधिकारी के पास पहुंचा।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग