बुलन्दशहर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत शादी में कम दहेज मिलने से नाराज एक युवक ने अपनी पत्नी पिंकी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे दोनों कार से खुर्जा स्थित नवदुर्गा शक्ति मन्दिर में दर्शन कर गांव वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दो घंटे के अन्दर ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया, वहीं रवि सहित उसके मां-बाप के विरूद्ध दहेज एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।