
पुलिस की कार से सिर पटकती बच्ची
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बुलंदशहर ( bulandshar ) एक बार फिर खाकी का अमानवीय चेहरा सामने आया है. खुर्जा के मुंडाखेड़ा गांव में पहुंची पुलिस ने एक गरीब दुकानदार के पटाखे की दुकान उजाड़ दी और बच्चो के सामने ही कॉलर पकड़कर दुकानदार को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. पुलिस के इस कृत्य काे देखकर दुकानदार के बच्चे बिलख पड़े. मासूम बच्चे पुलिस से दया की भीख मांगते रहे लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा. पिता काे छुड़ाने के लिए दुकानदार की एक बेटी पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रही लेकिन इसका भी पुलिसकर्मियाें पर काेई असर नहीं हुआ. हद ताे उस समय हाे गई जब एक पुलिसकर्मी ने गाड़ी से सिर पटक रही बच्ची काे भी दुत्कारते हुए धकिया दिया.
bulandshar crime , bulandshar news in hindi
पुलिस के इस अमानवीय कृत्य और इस पूरी घटना का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल (viral video ) हुआ ताे हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो तेजी से वायरल हाे गया और पुलिस की किरकिरी हाेने लगी। जब वीडियाे तेजी से साेशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी ने रात में ही हेड कांस्टेबल काे सस्पेंड कर दिया। अपनी खराब हुई छवि काे सुधारने के लिए बाद में पुलिस अफसर पीड़ित दुकानदार के घर मिठाई भी लेकर पहुंचे।
Updated on:
14 Nov 2020 08:16 am
Published on:
14 Nov 2020 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
