7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में प्रेमजाल में फंसाया, दुबई ले जाकर बदलवाया हिंदू धर्म, निकाह करने के बाद दिखाया ये असली रंग

पीड़िता ने साल 2019 में तालिक ने लड़की को भी दुबई बुला लिया और वहीं पर तालिक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से उससे निकाह कर लिया।

2 min read
Google source verification
love_jihad_2.jpg

पीड़िता का कहना है कि कमरे से सारे जेवरात और पांच लाख रुपये नकद लेकर तालिक रेजा फरार हो गया।

बिहार के पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला के पटानी थाना स्थित रसूलगढ़ गांव की रहने वाली एक लड़की न्याय की गुहार लगा रही है। बुधवार को दिनभर अपने ससुराल के सामने घर में प्रवेश के लिए आदेश का इंतजार करती रही, जब वहां पनाह नहीं मिली तो अब थाने पहुंची है।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के अनुसार यह मामला धर्म परिवर्तन कर निकाह और फिर पत्नी को छोड़ देने का है। पुलिस के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिला के पटानी थाना स्थित रसूलगढ़ गांव की रहने वाली एक लड़की नोएडा सेक्टर 73 में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी।

साल 2009 में हुई मुलाकात
स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के दौरान ही पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित सेमरा बेलवतिया के रहने वाले मोहम्मद तालिक रेजा से प्यार हो गया। दोनों का रिश्ता हद से आगे बढ़ गया।

पीड़िता का कहना है कि दोनो साल 2009 से एक साथ रहने लगे। साल 2018 में तालिक रेजा दुबई चला गया। साल 2019 में तालिक ने लड़की को भी दुबई बुला लिया और वहीं पर तालिक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से उससे निकाह कर लिया।

पिछले साल दुबई से लौटी पीड़िता
दोनों दुबई में पति पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ दिनों बाद इलाज को लेकर लड़की नोएडा आ गई और अक्टूबर 2022 में वह दुबई लौटी। लेकिन, वहां पहुंचने पर उसके होश उड़ गए। जिस किराए के मकान में वे दोनों रहते थे, उसमें ताला लगा था। पता करने पर मालूम हुआ कि उसका पति दुबई से कुछ दिनों पूर्व ही लौट चुका है। पीड़िता का कहना है कि कमरे से सारे जेवरात और पांच लाख रुपये नकद लेकर तालिक रेजा फरार हो गया।

पीड़िता ने मांगा न्याय
अपने पति तालिक रेजा को खोजते हुए पीड़िता बुधवार को उसके घर पहुंची, लेकिन तालिक ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। लड़की ने गांव वालों को सारी बातें बताई और सबूत दिखाए। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने भी पहल की, लेकिन तालिक और उसके परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद लड़की ने तुरकौलिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई और ग्रामीणों के सहयोग से तालिक के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर तालिक के पिता और दो भाई को गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग