
Video: मंगलवार के दिन अचानक फट गई हनुमान जी की मूर्ति, अंदर से निकला कुछ ऐसा कि बजने लगी घंटियां
बुलंदशहर। जनपद के अनूपशहर में हनुमान जी की 70 साल पुरानी मूर्ति मंगलवार को अचानक रहस्यमय तरीके से फट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मूर्ति के अंदर से हनुमान जी की एक और मूर्ति प्रकट हुइ्र है। इसे देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लग गई।
धर्मशाला में स्थित है मंदिर
प्राचीन मंदिर अनूपशहर के धीमर वाली धर्मशाला में स्थित है। बताया जा रहा है कि यह घटना वहां मंगलवार को तब हुई, जब लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना कर चोला चढ़ा रहे थे। इस दौरान अचानक हनुमान जी की मूर्ति फट गई। इस मूर्ति के अंदर से एक और मूर्ति सामने आ गई। इसे देख श्रद्धालु हतप्रभ रह गए। जैसे ही मामले की जानकारी शहर में आग की तरह फैली, मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। इसके बाद लोग इसे चमत्कार मानकर मंदिर में पूजा-अर्चना में जुट गए। इस बारे में मंदिर की पुजारिन आशा देवी का कहना है कि मंगलवार को वह यहां चोला चढ़ाने आई थीं। इससे पहले मंदिर की साफ-सफाई के दौरान मूर्ति के अंदर से उबाल आया और एक और मूर्ति निकल आई। स्थानीय श्रद्धालु वीरेंद्र सिंह का कहना है कि यह 70-75 साल पुराना मंदिर है। वह खुद 20-22 साल से यहां आ रहे हैं। वह इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Updated on:
17 Apr 2019 02:24 pm
Published on:
17 Apr 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
