29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandshahr: PM Modi से मिलकर छात्राएं पूछेंगी ये सवाल- देखें Video

Highlights 20 जनवरी को दिल्‍ली में होगा कार्यक्रम बुलंदशहर से 4 छात्राओं व एक छात्रा का हुआ चयन ऑनलाइन फॉर्म भरे थे छात्र और छात्राओं ने

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-01-17-17h50m39s261.png

बुलंदशहर। 20 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के बच्चों से मन की बात करेंगे। प्रधानमंत्री इस बार फिर से स्कूली बच्चों से 'परीक्षा पर चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2020) कार्यक्रम के दौरान परीक्षाओं के दौरान होने वाली समस्याओं से निजात पाने के बारे में बात करेंगे। बुलंदशहर (Bulandshahr) से भी 20 जनवरी (January) को 4 छात्राओं और 1 छात्र का कार्यक्रम के लिए सेलेक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें:Person Of The Week: मेरठ के एक और दमदार बल्लेबाज समीर रिजवी ने दी दस्तक

ऐसे किया अप्‍लाई

'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का जैसे ही स्कूली बच्चों को पता लगा तो उन्‍होंने ऑनलाइन अपने फॉर्म भर दिए। आयोजन में देश के कुछ चुनिंदा बच्चों को ही बुलाया गया है। इनमें बुलंदशहर से भी 5 छात्र-छात्राएं हैं। आजाद स्कूल की नौवीं क्लास की छात्रा स्नेहा मेहरोत्रा को भी पीएम से रूबर होने का मौका मिलेगा। स्‍नेहा ने बताया कि स्कूल के स्टाफ ने उसको 'परीक्षा पर चर्चा' में अप्लाई करने के लिए प्रेरित किया था। उसके क्लास टीचर ने उसको फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई थी। स्नेहा ने कहा कि एग्जाम्स के दौरान बच्चे कैसे स्ट्रेस फ्री होकर अपनी परीक्षाओं में अच्छे नंबर ला सकते हैं, वह यह सवाल पीएम मोदी से पूछना चाहेंगी। स्नेहा ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री भी तो स्ट्रेस में रहते होंगे। उन्‍हें लगता है कि वह जनता से बात कर स्ट्रेस दूर करते हैं।

लखनऊ से आया था फोन

शिकारपुर स्थित हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा माही गर्ग का भी चयन हुआ है। माही गर्ग ने बताया कि उसको चयन की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। जब लखनऊ से माही के पास फोन आया तो उसे पता लगा कि उसका सेलेक्‍शन हुआ है। माही पीएम से पूछना चाहती हैं कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी हॉबीज को भी कैसे पूरा करें। अक्सर बच्चे पढ़ाई के दबाव में हॉबीज को छोड़ देते हैं इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसा रास्ता पूछेंगी, जिससे बच्चे हॉबीज को भी पूरा कर सकें।

यह भी पढ़ें: Video: RSS प्रमुख के नाम से संविधान हो रहा वायरल, जानिए क्‍या है सच्‍चाई

स्‍ट्रेस को लेकर पूछेंगी सवाल

केंद्रीय विद्यालय की छात्रा मुस्कान चौधरी भी कार्यक्रम में पहुचेंगी। मुस्कान चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से बात की थी तो उन्होंने कार्यक्रम टीवी पर लाइव देखा था। उसी आयोजन से प्रेरित होकर उन्‍होंने इस बार 'परीक्षा पर चर्चा' आयोजन के लिए अप्लाई किया था। मुस्कान ने बताया कि वह खुद परीक्षाओं को लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रेस में रहती हैं। वह खुद भी यही पूछना चाहेंगी कि छात्र परीक्षा के दौरान अपने स्ट्रेस को कैसे दूर कर सकते हैं।

Story Loader