
दो बदमाश ट्रक लूटने का कर रहे थे प्रयास, तभी ड्राइवर ने कर दिया...
बुलंदशहर. पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि एक लोनी ग़ाज़ियाबाद का रहने वाले हैं। पुलिस की ततपरता के बाद खुर्जा में इन्हें पकड़ा गया है। पुलिस गिरफ्त में आये शातिरों पर आरोप है कि ये दोनों एक ट्रक को लूटने का प्रयास कर रहे थे। ट्रक ड्राइवर ने इन दोनों की शिनाख्त भी कर ली है।
दरअसल, पुलिस को गुरुवार तड़के एक सूचना मिली थी कि कुछ शातिर बाइक पर सवार होकर सिकंदराबाद में एक ट्रक लूटने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर किसी तरह हिकमत अमली दिखाते हुए ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को दौड़ा दिया और बाइक पर सवार बदमाश ट्रक को नहीं रोक पाए, जिसके बाद लगातार ट्रक सवार लुटेरे पीछा करते रहे, जिस पर 100 नंबर पर ट्रक चालक ने सूचना दे दी।
सूचना के बाद खुर्जा पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया और जैसे ही खुर्जा सीमा रेखा में ट्रक ने प्रवेश किया तो एनएच-91 पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। जब बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और उनकी तलाशी ली गई। पूछताछ में पता चला कि वह लुटेरे हैं। राह चलते हुए वाहनों को अपना शिकार बनाया करते हैं। दोनों आरोपियों में से एक आरोपी कुलदीप शर्मा गोकिलपुरी दिल्ली निवासी है। जबकि उसका दूसरा साथी अखिलेश शर्मा लोनी अंकुर विहार का रहने वाला है। फिलहाल, कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जबकि घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ने में ततपरता दिखाने वाले उपनिरीक्षक श्योराज सिंह, कांस्टेबल अक्षय कुमार, होमगार्ड आफाक हुसैन, जबकि पीआरवी के कर्मचारी जोगराज सिंह, कांस्टेबल नौशाद अली और होमगार्ड संजय को पुरस्कृत किया गया है।
Published on:
16 May 2019 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
