
तीन बच्चों का कातिल निकला रिश्तेदार, हत्या की वजह जानकर सन्न रह जाएंगे आप
बुलंदशहर. तीन बच्चों की सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ़्तार कर लिया है। मृत बच्चों के रिश्ते के चाचा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। इफ़्तार पार्टी में न बुलाने से नाराज़ होकर हत्यारों ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया।
दरअसल, ये आरोपी बच्चों का अपरहण कर फिरौती लेना चाहते थे, लेकिन पुलिस से शिकायत करने की जानकारी होने पर हत्यारों ने पिस्टल से गोली मारकर तीनों मासूम बच्चों की हत्याकर शवों को ट्यूबवेल पर फेंककर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालाकि, मुख्यारोपी की पुलिस को अब भी तलाश है।
बुलंदशर के एसएससी एन कोलांची ने बताया कि तीन बच्चों का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। इनमें से बिलाल और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें काम कर रही हैं और जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Published on:
27 May 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
