
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में शर्मसार करने का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के दौरान एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप एक सिपाही पर लगा है। मुरादाबाद में तैनात सिपाही ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया।
थाना अनूपशहर एरिया के एक गांव में बृहस्पतिवार रात सिपाही ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रात में नाबालिग युवती के माता-पिता ने देखा कि उनकी बेटी घर में नहीं है। उन्होंने गांव के अन्य लोगों को बुलाया और बेटी को तलाश किया। बाद में वह सिपाही के पास मिली। आरोपी सिपाही परिवार के लोगों को देखकर भाग निकला। जिसके बाद में रोती हुई नाबालिग मिली। किशोरी के कपड़े भी फटे हुए थे। परिजनों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नाबालिग का मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही, एसएसपी संतोष कुमार बुलंदशहर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। नाबालिग को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Published on:
04 Apr 2020 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
