5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतों के बीच सड़क पर अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, कारतूस और खोखा जब्त कर जांच में जुटी पुलिस- देखे वीडियो

Highlights मृतक की पहचान कराने के प्रयास में जुटी पुलिस सड़क पर जला हुआ शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप पुलिस ने कई टीमों जांच पड़ताल की शुरू  

less than 1 minute read
Google source verification
body.png

बुलंदशहर। जिले में आज उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा देखा। अधजले शव के पास खोखा कारतूस पड़ा मिलने से गोली मार हत्या कर शव को जलाने की आशंका जाहिर की जा रही है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डीएम ने दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की कराई शुरुआत, जिले में साढ़े 5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवाई

जानकारी के अनुसार, डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर मार्ग पर रविवार को लोग आ जा रहे थे। इसबीच ही राहगीरों ने सड़क पर अधजला शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने शव की फोटोग्राफी कराकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक हत्या कर शिनाख्त मिटाने के लिए ही शव को जलाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि हाल के कुछ दिनों में बुलंदशहर में अपराध की वारदातों का ग्राफ बढऩे से लोग दहशत में हैं। इस मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक शव जला हुआ मिला है। संभवत गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। पहचान छिपाने के लिए मृतका का शव जला दिया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग