
बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद कस्बे में शादी का झांसा देकर दलित युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पिछले दो माह से लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया, साथ ही पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के भाई ने आरोपी को नामजद करते हुए जहांगीराबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक मौहले का है। यहां पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने पीड़िता को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार दो माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने आरोपी युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने युवती को दलित बता कर शादी करने से इनकार कर दिया। युवती के ज्यादा जोर डालने पर युवक ने उसे हड़काया और किसी से अपने संबंधों की बात कहने पर जान से मारने तक की धमकी देते हुए पीड़िता को भगा दिया।
उसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार करने की आपबीती परिजनों को बताई। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक व उसके घर वालों से बात की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक व उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक कुलवीर पंवार ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 376, 504, व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Published on:
28 Jan 2018 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
