
bulandshar
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बुलंदशहर ( bulandshar ) हथियारों से लैस बदमाशों ने स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव धनियावली में दिन निकलते ही एक काेल्हू पर धावा ( robbery )
बाेल दिया। बदमाशों ने कोल्हू स्वामी को गनप्वाइंट पर लेकर करीब 22 हजार रुपये और माेबाइल फाेन लूट लिया। लूट की वारदात काे अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए।
घटना गांव धनियावली की है।
इसी गांव में शोभित का गन्ने का कोल्हू ( sugar factory ) है। शाेभित के अनुसार मंगलवार देर रात चार बदमाश कोल्हू पर आए और हथायिरों के बल पर सभी काे बंधक बना लिया। इस तरह आतंकित करते हुए 22 हजार रुपये लूट लिए। वारदात काे अंजाम देकर लुटेरे फरार हाे गए।
यह भी पढ़ें: बुलंदशर : 24 घंटे में दाे बड़ी वारदातों के बाद सीओ निलंबित, एक ईनामी गिरफ्तार, तीसरे की चल रही तलाश
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है लेकिन तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
Updated on:
19 Nov 2020 11:32 pm
Published on:
19 Nov 2020 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
