6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे का एनकाउंटर, पत्नी की हत्या और अब खुद की संदिग्ध मौत, ऐसी है इस बसपा नेता की कहानी

file photoएसएसपी बुलंदशहर केबी सिंह का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा और इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

बुलंदशहर। सदर विधान सभा सीट से दो बार बसपा विधायक रहे हाजी अलीम के आवास पर गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। घटना के दो दिन बाद भी अभी तक हत्या और आत्महत्या में पेच फंसा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कर रही है। आपको बात दे कि बुलंदशहर के रहने वाले बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे का मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। उसके बाद 2015 में उनकी बीवी की उनके ही बेटों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और अब बुधवार को हाजी अलीम का गोली लगा शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें-सपा नेता ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर इस तरह साधा निशाना कि मच गई हलचल

यह भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी की लहर में भी BSP सुप्रीमो मायावती को इस विधायक ने दिया था जीत का तोहफा

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद जांच में जुटी है। बसपा पूर्व विधायक के बेटे ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताई है। उसने अज्ञात लोगों द्वारा अपने पिता की हत्या करना बताया गया है। फिलहाल पुलिस अलीम के भाई हाजी युनूस की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। मगर पुलिस ने अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। हालांकि पुलिस ने आगरा से और फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का जायजा लिया था। पुलिस कप्तान से लेकर सिपाही तक हाजी अलीम की मौत से सकते में हैं।

यह भी देखें-बागपत में सड़क हादसे में छात्रा की मौत

पुलिस ने शनिवार को परिवार के लोगों से पूछताछ भी की। उधर बसपा के जिलाध्यक्ष कमल राजन भी शनिवार को दल बल के साथ कोतवाली नगर पहुंचे और एसएसपी से इस मामले की एफआई आर दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एसएसपी बुलंदशहर केबी सिंह का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा और इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा। वास्तव में हाजी अलीम की मौत हत्या है या आत्महत्या।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग