28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी के इस जिले में एसएसपी ने किया दर्जनों इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

मुख्य बातें जिले में दर्जन भर इंस्पेक्टरों को से थाना प्रभारी लेकर दूसरों को बनाया प्रभारी क्राइम ब्रांच से लेकर स्वाट प्रभारियों को दी नई तैनाती

2 min read
Google source verification
inspector_transfer.jpg

बुलंदशहर। जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने और वारदातों को जल्द खुलासे में देरी को लेकर शुक्रवार को एसएसपी ने बड़ा फेरबदल कर दिया। एसएसपी ने 25 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। एसएसपी ने आठ थानों के थानेदारों को जहां पैदल कर दिया है। वहीं एक थानेदार को लाइन में भेज दिया। बाकी कई थानेदारों के ट्रांसफर कर दिये।

इन थानेदारों का किया गया ट्रांसफर

बुलंदशहर में देर रात जारी हुई तबादलों की सूची में गैर जिलों से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टरों को चार्ज दिए गए है। जिले की विभिन्न शाखा और क्रांइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टरों को तव्बजों नहीं दी गई है । इतना ही नहीं नहीं कई इंस्पेक्टरों से थाने का चार्ज हटाकर पैदल कर दिया गया। थाना प्रभारी जहांगीराबाद से नरेश कुमार शर्मा, रामघाट से सुभाष सिंह, बीबी नगर से प्रताप सिंह बालियान, डिबाई से शोकेंद्र सिंह, खुर्जा नगर से सचिन मलिक, खानपुर से आनंदवीर, जहांगीरपुर से महिपाल सिंह और पहासू से महेश सिंह राठौर हैं । जबकि खुर्जा देहात से राकेश कुमार सिंह को लाइनहाजिर किया गया है।

इन्हें बनाया गया थानों का इंचार्ज

गैर जिलों से स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी को कोतवाली देहात प्रभारी बनाया गया। वहीं इंस्पेक्टर उदय प्रताप को जहांगीरपुर और मिथलेश कुमार उपाध्याय को अनूपशहर थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं सुनील कुमार सिंह को सिकंदराबाद और इंस्पेक्टर अवनीश कुमार को शिकारपुर थाना प्रभारी बनाया गया। उधर जितेंद्र कुमार को थाना बीबी नगर बतौर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । जबकि स्वाट प्रभारी अखिलेश गौड़ को डिबाई और स्याना थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टर वीरेन्द्र शर्मा को खानपुर थाना प्रभारी बनाया गया।, क्रांइम ब्रांच से रमाकांत यादव को अरनिया थाना प्रभारी, जितेंद्र कुमार सिंह को अनूपशहर से खुर्जा नगर थाना प्रभारी बनाया गया। वही योगेंद्र सिंह को सिकंदराबाद से ककोड़ थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं दिनेश प्रताप सिंह को ककोड़ से पहासू, विवेक शर्मा अरनिया से जहांगीराबाद, सतेन्द्र सिंह शिकारपुर से खुर्जा देहात, तथा वचन सिंह को सीसीटीएनएस से रामघाट बतौर प्रभारी तैनात किया गया।