17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSP ने भ्रष्टाचार के आरोप में 4 सिपाही और 3 दरोगा किए लाइन हाजिर

Highlights . भ्रष्टाचार के आरोप में 4 सिपाही और 3 दरोगा लाइन हाजिर. खनन कराने में पुलिस की मिलीभगत आई सामने . जनता से व्यवहार ठीक न होने पर एक दरोगा किया गया लाइन हाजिर

less than 1 minute read
Google source verification
police1.jpg

बुलंदशहर। एसएसपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में 4 सिपाही और 3 दरोगा को लाइन हाजिर किया है। ये सभी अलग-अलग थानों में तैनात थे। एसएसपी ने साफ कहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार मेंं संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बीमार मां के लिए दरोगा कराना चाहता था ट्रॉसफर, मौत के बाद आया आदेश

अपराध पर अंकुश न लगाने और जनता से व्यवहार ठीक न होने पर एसएसपी ने दरोगा संजीव बालियान व संजय त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना नरोरा डिबाई क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर एसएसपी ने 3 सिपाही और एक दरोगा को रिश्वत लेने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक, नरौरा व डिबाई क्षेत्र में पुलिस से मिलीभगत कर अवैध खनन कराने की सूचना मिली थी।

थाना नरौरा पर तैनात दरोगा धीरज तोमर, अंकित कुमार व प्रवीन शर्मा व थाना डिबाई पर तैनात लक्ष्मण सिंह की अवैध खनन कराने में शामिल पाए जाने पर लाइन हाजिर किया गया है। कोतवाली नगर में तैनात सिपाही विश्वेन्द्र खटाना को पासपोर्ट की जांच में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में शामिल मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।