
बुलंदशहर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर यूपी के बुलंदशहर में प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। लॉक डाउन के दौरान बुलंदशहर जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले तमाम लोगों व अधिकारियों को ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग गेट से होकर निकलना पड़ता है। जिससे जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले व्यक्तियों का कोरोना परीक्षण स्वत: ही हो जाता है।
दरअसल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने कार्यालय के बाहर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को रोकने के लिए थर्मल स्कैनिंग गेट लगाया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्कैनर लगे इस गेट से गुजरना होता है , जिससे इस गेट में लगा ये थर्मल स्कैनर व्यक्ति की कोरोना जांच करता है और उसका टेंपरेचर बताता है।टेंपरेचर अधिक होने पर बाकायदा बीप और अलार्म की आवाज भी होती है। जिससे व्यक्ति को तत्काल पकड़ा जा सकता है।
बकायदा ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग गेट की कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इस बाबत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि किसी भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति का गेट में आते ही पता चल जाएगा और उसे समय रहते इलाज के लिए भेजा जा सकेगा।
Updated on:
03 May 2020 01:48 pm
Published on:
03 May 2020 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
