25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: जिलाधिकारी के ऑफिस के बाहर लगा अनोखा ‘गेट’, इसमें निकलने वाले की हो जाती है जांच

Highlights: -जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने कार्यालय के बाहर थर्मल स्कैनिंग गेट लगाया है -जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्कैनर लगे इस गेट से गुजरना होता है -थर्मल स्कैनर व्यक्ति की कोरोना जांच करता है और उसका टेंपरेचर बताता है

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-05-03_13-43-36.jpg

बुलंदशहर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर यूपी के बुलंदशहर में प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। लॉक डाउन के दौरान बुलंदशहर जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले तमाम लोगों व अधिकारियों को ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग गेट से होकर निकलना पड़ता है। जिससे जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले व्यक्तियों का कोरोना परीक्षण स्वत: ही हो जाता है।

यह भी पढ़ें: फल और सब्जी किचन में रखने से पहले इस तरह जरूर धोएं , नहीं रहेगा कोरोना वायरस का खतरा

दरअसल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने कार्यालय के बाहर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को रोकने के लिए थर्मल स्कैनिंग गेट लगाया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्कैनर लगे इस गेट से गुजरना होता है , जिससे इस गेट में लगा ये थर्मल स्कैनर व्यक्ति की कोरोना जांच करता है और उसका टेंपरेचर बताता है।टेंपरेचर अधिक होने पर बाकायदा बीप और अलार्म की आवाज भी होती है। जिससे व्यक्ति को तत्काल पकड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन 3 के बाद टूटा मजदूरों के सब्र का बांध, इस तरह घर के लिए निकल पड़े

बकायदा ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग गेट की कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इस बाबत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि किसी भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति का गेट में आते ही पता चल जाएगा और उसे समय रहते इलाज के लिए भेजा जा सकेगा।