23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: दिल्ली-बदायूँ हाईवे पर आपस में टकराए दो ट्रक, अधिकारियों ने शुरू की यह जांच

सलेमपुर थाना क्षेत्र के चिट्टा गांव के पास आपस में भिड़े दो ट्रक

less than 1 minute read
Google source verification
truck.png

बुलंदशहर। सलेमपुर थाना क्षेत्र के चिट्टा गांव के पास शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे आमने—सामने से दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसा इतना भीषण थी कि टक्कर लगने के बाद दोनों में आग लग गई। एक ट्रक में आटा भरा हुआ था, जबकि दूसरे ट्रक में प्लास्टिक दाना। अधिकारी जांच कर रहे है कि लॉकडाउन के बीच दाना कहा जा रहा था। दोनों ही ट्रक के चालक और परिचालक घायल हुए है।

जानकारी मिलने पर नजदीक मौजूद फैंटम मोबाइल ने थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं, ट्रक में सवार फंसे चालक और परिचालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

पुलिस का कहना है कि समय से न पहुंचने पर हादसा बड़ा हो सकता था। सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि देर रात दो ट्रकों में टक्कर रोने के बाद आग लग गई इनमें से मौके पहुंची पुलिस ने दोनों के ड्राइवर और कंडक्टर को सकुशल निकाल लिया थोड़ी सी चोट आई है उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और ट्रक में आग लग गई हालात पर काबू पा लिया गया है

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इन चीजों को डाइट में करें शामिल, स्वास्थ्य रहेगा शरीर