19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: 3 घंटे बाद 87-90 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान, जानें अपने शहर का हाल

Weather Alert: उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटे बाद इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

2 min read
Google source verification
Weather Alert heavy rain 16 districts in UP

Weather Alert: उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटे बाद इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में अगले 3 घंटे बाद तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तेज रफ्तार आंधी और तूफान के दौरान किसी पेड़ का सहारा न लें। कच्ची दीवारों के किनारे न बैठें। वहीं किसानों से अपील की गई है कि वे अपने खेतों से पानी निकासी का इंतजाम पुख्ता कर लें। मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान पेड़ गिरने और बिजली बाधित रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय, इन जिलों में भारी वर्षा के आसार, जानें IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार मानसून अगले 3 से 4 दिनों तक सक्रिय रह सकता है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड पर बना लो प्रेशर अब उत्तर प्रदेश पर आ गया है। साथ ही इस लो प्रेशर से पूर्वोत्तर तक एक ट्रफ उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसी कारण उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होने लगी है।

दूसरी ओर चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर है। अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट से केरल तट तक फैली हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर मध्य स्तरों पर बना हुआ है एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अरब सागर के ऊपर है।

यह भी पढ़ें: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 20 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट जारी

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
जालौन, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बरेली, मेरठ, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, बांदा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही यहां 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।