11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक बदला मौसम तो जानिए इस शहर में क्या करने लगे लोग,देखें वीडियो

-मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि सभी हैरान रह गए। -इस दौरान जमकर ओला वृष्टि भी हुई

less than 1 minute read
Google source verification
bulandshahar

अचानक बदला मौसम तो जानिए इस शहर में क्या करने लगे लोग,देखें वीडियो

बुलंदशहर: दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। पारा 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। वहीं इस बीच बुलंदशहर जिले में गुरुवार को मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि सभी हैरान रह गए।


दरअसल, दोपहर में मौसम में बदलाव आ गया और तेज आंधी के साथ जिले में बारिश शुरू हो गई। इतना ही नहीं, इस दौरान जमकर ओला वृष्टि भी हुई। इस दौरान चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गए। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। हालांकि इससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से काफी राहत भी मिली।

फसलों को हुआ नुकसान

किसानों की फसलों को आंधी की ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। वहीं आंधी से कई पेड़ भी उखड़ गए। जनपद के छतारी कस्बे में जहां कुछ लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं कुछ लोग परेशान भी नजर आए।

पेड़ और बिजली के तार टूटे
बारिश होने पर जनपद निवासी मुकुल शर्मा ने बताया कि गर्मी से कुछ राहत तो मिली है, मगर जो ओले पड़े हैं उसे किसानों को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है। चार-पांच दिन से पारा 45 डिग्री के पार जा रहा था और गर्मी भी बहुत बढ़ रही थी। बारिश पड़ने से थोड़ी राहत मिली है। वहीं छतारी थाना के अंदर एक पेड़ भी टूट गया और बिजली के तार भी टूट गए।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग