25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, जिले में अभी तक 1 की हो चुकी मौत, 10 हैं कोरोना पॉजिटिव

Highlights . जनता इंटर कॉलेज में बनाया गया है क्वारंटाइन सेंटर. दो दिन पहले ही युवक हुआ था क्वारंटाइन. फरार युवक की तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस  

less than 1 minute read
Google source verification
corona

बुलंदशहर। जनपद के पहासू स्थित जनता इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक रविवार सुबह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार हुए युवक को टाइफाइड बुखार आने पर रखा गया था। वह पिछले दो दिनों से क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद था। आनन—फानन में फरार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फरार युवक की तलाश में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Lockdown में शराब न मिलने की वजह बेवड़े पहुंच रहे अस्पताल

जानकारी के अनुसार, पहासु के एक शख्स को 2 दिन पहले क्वारंटाइन किया गया था। कृषि विभाग ब्लॉक पहासू के सहायक विकास अधिकारी सोहन सिंह व क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध व मरीजों को रखने के लिए जनता इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। कवारंटाइन सेंटर में 2 दिन पहले ही शख्स को रखा गया था। उसको तेज बुखार था। जिसके बाद उसे क्वारंटाइन किया गया।

उसके फरार होने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 58 लोगों को रखा गया है। जिनकी निगरानी की जा रही है।

एक की मौत 10 पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव आयुर्वेद डॉक्टर की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। उन्हें 8 अप्रैल को एडमिट कराया गया है। इनकी पत्नी और बच्चे भी संदिग्ध है। जिले में अभी तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Bagpat: बंदर ने कमरे में घुसकर मां की गोद से गिरे नवजात को नोंच डाला, मौत