18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्नि को साक्षी मानकर 11 जोड़ों ने लिए फेरे

गुर्जर समाज का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार को हवन यज्ञ में आहुति के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में 11 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भी किया गया

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jan 29, 2025

अग्नि को साक्षी मानकर 11 जोड़ों ने लिए फेरे

नमाना कस्बे में गुर्जर समाज के सम्मेलन में फेरे के लिए बेठे वर वधू

नमाना. गुर्जर समाज का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार को हवन यज्ञ में आहुति के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में 11 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भी किया गया, जिसमें आसपास के सहित कहीं गांव के लोगों ने भाग लिया। आयोजन से जुड़े किशन गुर्जर, रणवीर गुर्जर, जुगराज गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज द्वारा दो दिवसीय धार्मिक आयोजन रखा गया था, जिसमें आसपास के सभी लोगों के गांव ने भाग लिया। आयोजन की शुरुआत सोमवार शाम को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई सगस जी के मंदिर पर पहुंची। इस दौरान कस्बे के लोगों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। मंगलवार दोपहर को समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो मुय बाजार से होती हुई बस स्टैंड पर होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान समाज की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर नृत्य करती हुई चल रही थी। इस दौरान समाज के लोगों ने घोड़ी से करतब दिखाए। शोभा यात्रा के बाद सामूहिक विवाह समेलन के वर वधू ने वरमाला डाली। इसके बाद वर वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए। रात को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया आयोजन में तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने भाग लिया।