30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंदुर शौर्य यात्रा में दिखा शक्ति का संगम,भारत माता के लगे जयकारे

ऑपरेशन ङ्क्षसदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सोमवार को शहर में मातृशक्ति द्वारा सिंदुर शौर्य यात्रा निकाली गई।

2 min read
Google source verification
ऑपरेशन सिंदुर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सोमवार को शहर में मातृशक्ति द्वारा सिंदुर शौर्य यात्रा निकाली गई।

बूंदी में निकाली गई सिंदुर शौर्य यात्रा में शामिल महिलाएं।

बूंदी. ऑपरेशन सिंदुर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सोमवार को शहर में मातृशक्ति द्वारा सिंदुर शौर्य यात्रा निकाली गई।
हाथों में तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति के जज्बे के साथ मातृशक्ति का अनोखा अंदाज छोटीकाशी में देखने को मिला। आजाद पार्क से शुरू हुई सिंदुर शौर्य यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आजाद पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। शौर्य यात्रा में बैंड की देशभक्ति धुन पर देशभक्ति गीतों और भारत माता के जयकारे लगाते हुए एवं वंदे मातरम् की जयघोष से शहर को गुंजयमान कर दिया। यात्रा में महिलाएं हाथों में तिरंगे और देशभक्ति से ओतप्रोत जज्बा देखते ही बन रहा था। यात्रा में क्षेत्र के प्रबुद्धजन हाथों में तिरंगा लिए हुए चले।
यात्रा जिस मार्ग से गुजरी सामाजिक संगठनों व व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। शौर्य यात्रा के आजाद पार्क पहुंचने के बाद सभा के रूप में परिवर्तित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल थी। अध्यक्षता बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने की। मुख्य वक्ता डॉ. नील प्रभा नाहर रही। जिन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन ङ्क्षसदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है। सभा को संयोजक रवीना कुमावत, सह संयोजक मनीषा वैष्णव, इंदिरा शर्मा, डॉ. पारुल सोनी, डॉ. बृजबाला गुप्ता, आशा मीणा,चंद्रेश जैन, श्वेता भंडारी व महिमा शर्मा आदि ने सम्बोधित कर अपने विचार रखें।

इंद्रगढ़, सुमेरगंजमंडी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के वीर सैनिकों के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक ’’ऑपरेशन सिंदुर’’ के सफल होने व वीर सैनिकों के सम्मान में इंद्रगढ़ व सुमेरगंजमंडी तिरंगा यात्रा निकालकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंद्रगढ़ भाजपा शहर मंडल व ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा को विधानसभा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम संयोजक अरङ्क्षवद गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करवाया। तिरंगा यात्रा सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशन से शुरू हुई जो प्रताप चौराहा होती हुई इंद्रगढ़ नगर पालिका, कटला बालाजी, सदर बाजार, मेगा हाइवे होती हुई श्रीराम चौराहे पर पहुंची जहां तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। श्रीराम चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मूर्ति तक पहुंची जहां राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान इंद्रगढ़ क्षेत्र के सैनिक गजेंद्र रायका जो कश्मीर बोर्डर पर तैनात है। सैनिक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में नरेंद्र मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा, अंबरीश व्यास, शहर मंडल अध्यक्ष गिर्राज जैन, मंडल प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश सैन, यात्रा संयोजक नवीन राठौर, लोकेश बंसल, अरुण गौतम, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, बजरंगी देवी आर्य, महावीर जैन, बबलू सैनी, भगत साहू, हिम्मत ङ्क्षसह हाड़ा, दिनेश सैनी, लोकेश सेनी दीपक झांकल, अनिल सेनी, निलेश तिवारी, हेमराज गौतम, सुमित कहार, सत्यनारायण पोटर, पारस जैन, आशाराम मीणा, गणेश गौतम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित रहे। मंडल अध्यक्ष गिर्राज जैन ने आभार प्रकट किया।

Story Loader