23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिंगारी से खेत में लगी आग, गेहूं फसल जलकर राख

थाना क्षेत्र के गुढासदावर्तिया में आग से खेत में कटकर रखी फसल जलकर राख हो गई। आग को आसपास के खेतो से पानी के पाइपों से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बावजूद आग से नुकसान हो गया।

2 min read
Google source verification
ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खेत में लगी आग, गेहूं फसल जलकर राख

देई.क्षेत्र के गुढासदावर्तियां मे खेत मे लगी आग को बुझाते हुए लोग।

देई. थाना क्षेत्र के गुढासदावर्तिया में आग से खेत में कटकर रखी फसल जलकर राख हो गई। आग को आसपास के खेतो से पानी के पाइपों से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बावजूद आग से नुकसान हो गया। गुढासदावर्तिया निवासी रामलक्ष्मण पुत्र मथरा मीणा ने बताया कि खेत में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खातेदारी खेत में 5 बीघा गेहूं की फसल जिसमें करीब 60 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गए। वहीं खेत मे रखे 25 नग पाइप व 150 फीट काला पाइप व विद्युत केबल जलकर राख हो गए, जिससे करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर रोजनामचा मे दर्ज कर जांच की शुरूआत की।


केशवरायपाटन. उपखंड के हालीहेड़ा गांव की खेतों में दोपहर बाद अचानक आग लगने से दो किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, वहीं आधा दर्जन किसानों के खेतों में भूसा बनाने के लिए छोड़ रखी नौलाइयों में आग लग गई। आग बुझाने के लिए केशवरायपाटन से छोटी दमकल पहुंची, लेकिन वह काबू नहीं कर पाई। कापरेन सूचना भिजवाने के बाद 1 घंटे बाद दमकल पहुंची। यहां दोपहर दो बजे बाद हालीहेडा निवासी मानङ्क्षसह गुर्जर के खेत में खड़ी आग से जल गई। 13 बीघा गेहूं जलते देख वह अपनी सुध-बुध खो बैठा। उसी क्षेत्र के देवकिशन बंजारा के गेहूं जल गए। मुरारी गुर्जर ने पशुओं के लिए भूसा बनाने के लिए 22 बीघा नौलाइया भी इस आग की भेंट चढ़ गई।


दमकल व्यवस्था नहीं, बूंदी से बुलाने पड़ी
तालेड़ा
. रेलवे स्टेशन के पास नौलाइयों में आग लग गई। आग को बढ़ते देखकर आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। बूंदी से दमकल के आने में देरी होने पर लोगों ने पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा। समय पर लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान उठाना पड़ता। उपखंड मुख्यालय पर लोगों ने दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है।