
तालेड़ा. हादसे में पलटी पुलिस की सरकारी गाड़ी
बूंदी.तालेड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग -52 हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने गुरुवार देर रात साइबर थाने के इचांर्ज आरपीएस अफसर की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक दूर जाकर पलट गया और उसके नीचे दबने से ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि कार सडक़ से उतरकर नीचे गड्ढे में पलट गई। इसमें सवार पुलिस उप अधीक्षक अनिल जोशी, गनमैन और चालक घायल हो गए। घायलों को तालेड़ा थाना पुलिस ने एंबुलेस की मदद से कोटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी अनुसार पुलिस उप अधीक्षक अनिल जोशी अपने सरकारी वाहन से बूंदी शबे ए बारात कार्यक्रम के बाद तालेड़ा स्थित जमीतपुरा में भी इसी कार्यक्रम का अवलोकन कर कोटा की ओर लौट रहे थे, तभी रात के करीब 11 बजे बल्लोप के निकट एक ढ़ाबे के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार सडक़ के नीचे गिर गई और ट्रक पलट गया। दुर्घटना में चालक 30 वर्षीय कापरेन के बालापुरा निवासी राकेश की ट्रक के नीचे दब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं जबकि हादसे में पुलिस उप अधीक्षक अनिल जोशी, चालक गणराज व गनमैन सत्येंद्र घायल हो गए, जिनको कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बगडोलिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। पुलिस के अनुसार मृतक ट्रक चालक के 2 बच्चे है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि साइबर थाना इंचार्ज पुलिस उप अधीक्षक जोशी बूंदी में शबे कार्यक्रम के बाद रात्रि गश्त के दौरान वो जमीतपुरा कार्यक्रम में शांति व्यवस्था अवलोकन के बाद कोटा जाते समय यह हादसा
हो गया।
Published on:
14 Feb 2025 09:12 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
