23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi: ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, बार-बार मांग रहा था पैसे

Patwari Vijendra Kumar Arrested In Bribe Case: टीम ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी विजेन्द्र कुमार को परिवादी से जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में पंचायत कार्यालय से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification

एसीबी की गिरफ्त में आरोपी पटवारी (फोटो: पत्रिका)

ACB Action: एसीबी बूंदी की टीम ने गुरुवार को नैनवां तहसील के पटवार मंडल सुवानिया के पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पटवारी ने परिवादी से भूमि का नामांतरण दर्ज कराने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

बूंदी एसीबी के उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि एसीबी चौकी में एक परिवादी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि सुवानिया मंडल के पटवारी विजेन्द्र कुमार उसकी जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने को लेकर बार-बार परिवादी को परेशान किया जा रहा है। इस पर टीम ने कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जाल बिछाया। टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। टीम ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी विजेन्द्र कुमार को परिवादी से जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में पंचायत कार्यालय से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी को एसीबी टीम शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

दो माह से बना रहा था दबाव

आरोपी पटवारी रिश्वत की मांग को लेकर दो माह से परिवादी को परेशान कर रहा था। 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जैसे-तैसे सौदा 45 हजार रुपए में तय हुआ। इसमें 20 हजार रुपए आज और शेष राशि बाद में देने पर राजी हुआ। परिवादी की 48 बीघा भूमि थी, जिसको वो नामान्तरण दर्ज करानी थी। परिवादी ने बूंदी एसीबी में इसकी शिकायत की। परिवादी को एसीबी ने रंग लगे हुए नोट लेकर आरोपी के पास भेजा। पटवारी पंचायत कार्यालय में होने पर उसने परिवादी से रिश्वत की राशि लेकर जेब में रख लिया। एसीबी की टीम ने इशारा पाकर मौके पर पहुंचकर आरोपी पटवारी को पकड़ लिया। आरोपी से टीम ने पूरी रिश्वत की राशि बरामद कर ली।