29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी बरसात की मनोकामना को लेकर निकाली घास भैरू की सवारी

क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर रविवार को घास भैरू की सवारी निकाली गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 15, 2019

achchhee barasaat kee manokaamana ko lekar nikaalee ghaas bhairoo kee savaaree

बरसात की मनोकामना के साथ निकाली घास भैरू की सवारी

रोटेदा. क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर रविवार को घास भैरू की सवारी निकाली गई। इंद्रदेव को तरह-तरह से मनाने की कोशिश की जाती है। कहीं बारिश के लिए हल चलाया जाता है तो कहीं यज्ञ और अनुष्ठान किए जाते हैं। राजस्थान के हाड़ौती इलाके में इंद्र को मनाने के लिए लोक देवता घास भैरू की सवारी निकाली जाती है। ऐसे ही कस्बे में अच्छी फसल एवं समस्त रोगों के निवारण के लिए घास भैरूजी की सवारी निकाली गई। सवारी सुबह मुख्य बस स्टैण्ड से प्रारम्भ हुई, जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरती हुई दोपहर को वापिस बस स्टैण्ड पहुंचकर सम्पन्न हुई। सवारी के दौरान युवा घास भैरू को आसन पर विराजमान कर रस्सियों से जोर मारते व जयकारे लगाते नजर आ रहे थे। जैसे ही सवारी लोगो के घरों के सामने से होकर गुजरी तो ग्रामीणों ने तेल, अगरबत्ती प्रसाद चढ़ा पूजा अर्चना की। सवारी में महिलाएं गीत गाती चल रही थी। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। सवारी के बाद ग्रामीणों ने लडï्डू बाटी का भोग लगाया।

नमाना. कस्बे में बरसात की कामना को लेकर रविवार को घासभैरू की सवारी निकाली गई। सगस के थानक के निकट घास भैरू की पूजा की गई। उसके बाद ट्रैक्टर की सहायता से घास भैरू के सवारी शुरू हुई जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
लबान. कस्बे के बाबा छप्पनजी महाराज के बाग पर रविवार को समस्त ग्रामीणों ने बरसात की मनोकामना को लेकर देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। उन्हें भोग लगाया।

Story Loader