30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन पर कार्रवाई, 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया

नमाना क्षेत्र के गरडदा गांव में गुरुवार को खनिज विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त कर पांच लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया। खनिज विभाग के खनिज अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध खनन जोरों पर होने की शिकायत मिल रही थी।

2 min read
Google source verification
अवैध खनन पर कार्रवाई, 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया

नमाना. क्षेत्र के गरडदा गांव में अवैध खनन में जप्त किए गए वाहन।

नमाना. नमाना क्षेत्र के गरडदा गांव में गुरुवार को खनिज विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त कर पांच लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया। खनिज विभाग के खनिज अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध खनन जोरों पर होने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के चलते गुरुवार को टीम गरडदा क्षेत्र में पहुंची। जहां पर सूरज मेवाड़ा एक जगह पर अवैध खनन कर रहा था जिसमें कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी लोडर व एक ट्रैक्टर अवैध खनन करने में लगे हुए थे। वाहनों को जप्त कर खनिज विभाग के नियम के अनुसार तीनों वाहनों पर पांच लाख पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। क्षेत्र में एक खान पर कार्रवाई होते ही अन्य जगह चल रहे अवैध खनन बंद करके खननकर्ता अपने वाहनों को मौके से लेकर फरार हो गए। खनिज विभाग के फोरमेन दिनेश ने बताया कि वाहनों का पंचनामा तैयार कर जुर्माना की कार्रवाई की गई है।
क्षेत्र में चल रहा है अवैध खनन
नमाना क्षेत्र के गरडदा गांव गुवार केवडिया झिरनिया के खाल महादेव मन्दिर के पीछे फाटीसिला पलका सहित आधा दर्जन गांवों में अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है गुरुवार को खनन विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद अवैध खननकर्ताओं में हडक़ंप मच गया। अवैध खनन करने में लगे लोग अपने वाहनों को वह खनन करने में काम आने वाली मशीनरी को खान से निकाल कर सुरक्षित स्थानों में ले गए।
खनन में वन क्षेत्र भी अछूता नहीं
गरड़दा क्षेत्र के जंगलों में भी अवैध खनन जोर से चल रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से वन विभाग की भूमि को छल्लनी करने में लगे हुए हैं। रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के बफर जोन में आने के कारण भी यहां पर वन विभाग द्वारा अवैध खनन को नहीं रोका जा रहा है फाटीसला गरडदा नदी के ऊपर वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले लोगों ने सैकड़ों बीघा वन भूमि में से अवैध खनन कार्य पत्र को निकाल लिया है।

& पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को टीम बनाकर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे वहां एक व्यक्ति अवैध खनन करता हुआ मिला जिसके जेसीबी ट्रैक्टर और लोडर को जप्त कर 5 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना किया है अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सहदेव सारण खनिज अभियंता बूंदी

Story Loader