18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सीएलजी सदस्यों से किया संवाद

राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ ने सोमवार को ङ्क्षहडोली पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय का निरीक्षण किया। शाम को राठौर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सीएलजी सदस्यों से किया संवाद

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जायजा लेते हुए।

हिण्डोली. राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ ने सोमवार को ङ्क्षहडोली पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय का निरीक्षण किया। शाम को राठौर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उन्होंने पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों, सीएलजी सदस्यों से खुलकर संवाद किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्क उमा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी सहित हिण्डोली थाना प्रभारी सहदेव ङ्क्षसह मीणा व बसोली और दबलाना थानाधिकारी मौजूद रहे।

एडीजी राठौड़ ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर सर्किल क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में पुलिस उपाधीक्षक मेघवंशी से विस्तार से जानकारी लिए एवं लंबित मामलों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कक्षाओं का भी निरीक्षण किया एवं मौजूद कार्मिकों से बातचीत की।उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर परिसर में पुलिस मित्रों, महिला सखी, सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की बैठक के ली।

इस दौरान दौरान राठौड ने महिलाओं से अपना पक्ष रखने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडऩ, घरेलू ङ्क्षहसा व अन्य मामलो में तुरंत पुलिस एक्शन ले।ताकि अपराधों में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही स्कूलों व कॉलेज के बाहर व अंदर नशे पर लगाम लगाने व मिलावटी सामान को लेकर सूचना सहित अन्य विषयों व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल जवाब किए।इस दौरान महिला सखी, पुलिस मित्रों व सीएलजी सदस्यों को पहचान पत्र दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहां की क्षेत्र में किसी प्रकार का अपराध हो तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित किया जाए, साथ में पुलिस का सहयोग करने की भी आवश्यकता जताई है।