31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 साल बाद होगी हिण्डोली में नियमित पेयजल आपूर्ति

नगरपालिका क्षेत्र सहित आस पास के गांवों के तीस हजार उपभोक्ताओं को दो दशक बाद पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति होगी।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 21, 2025

22 साल बाद होगी हिण्डोली में नियमित पेयजल आपूर्ति

हिण्डोली. मेज नदी पंप हाउस पाइपलाइन मिलान करते हुए।

हिण्डोली. नगरपालिका क्षेत्र सहित आस पास के गांवों के तीस हजार उपभोक्ताओं को दो दशक बाद पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति होगी। यहां पर जलदाय विभाग प्रोजेक्ट द्वारा बिछाई गई 14 इंच पाइप लाइन का मिलान मेज नदी स्थित पंप हाउस से रविवार को कनेक्शन कर दिया गया है। अब गुरुवार से ही यहां पर नियमित रूप से जलापूर्ति होगी। एवं कस्बे के उपभोक्ताओं को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

जानकारी अनुसार वर्ष 2003 में हिण्डोली में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही यहां पर पेयजल संकट गहरा गया था। ऐसे में तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा मेज नदी पेयजल योजना में बोरिंग खुदाई कर यहां से कस्बे तक पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति शुरू की थी। उसके बाद से ही कस्बे के उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में दो से तीन दिन में एक बार पीने का पानी मिल रहा था। यहां पर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किए, लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में 2 वर्ष पूर्व चंबल परियोजना के दौरान प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा मेज नदी से कस्बे तक अधूरी पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिसका लाभ कस्बे के उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा था। एवं कस्बे में पेयजल संकट बना रहता था।

प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने करीब एक माह प्रयास पर 14 इंच पाइप लाइन बिछाकर मेजनदी पंप हाउस से जोड़कर कस्बे के सिंघाड़े रोड स्थित पंप हाउस तक बिछा दी गई है, जिसका बुधवार को टेस्टिंग किया जाएगा एवं सब कुछ सही रहा तो गुरुवार या शुक्रवार से नियमित रूप से जलापूर्ति शुरू होगी, जिससे कस्बे के लोगों को राहत मिलेगी।

पूर्व की सप्लाई भी रहेगी जारी
जलदाय विभाग के आधिकारियों ने बताया कि मुख्य पंप हाउस से 14 इंच पाइप लाइन द्वारा चार ट्यूबवैलों के साथ पानी हिण्डोली पंप हाउस में जलापूर्ति होगी। वहीं मेज नदी की पुरानी 6 इंच की पाइपलाइन से भी पानी मिलता रहेगा। दोनों पाइपलाइनों से जलापूर्ति होगी, जिससे लोगों को नियमित रूप से पानी मिल सकेगा।

रात में भी किया खुदाई का काम
जलदाय विभाग प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता जयादित्य शर्मा ने बताया कि एक माह के भीतर पाइपलाइन को गहरी खोद कर बिछाना चुनौती था, लेकिन जनता की परेशानी को देखते हो रात के समय भी काम किया एवं बाहर से मजदूरों की टीम बुलाकर पाइपलाइन बिछाई एवं उसका मिलान कर दिया गया है।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए राजस्थान पत्रिका द्वारा कई बार समाचार प्रकाशित किया, जिससे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। 14 अप्रेल को अधूरी पाइप लाइन बढ़ा रही पेयजल संकट, अभियंता नहीं दे रहे ध्यान शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी, जिस पर अभियंताओं ने मेज नदी से 14 इंच की पाइपलाइन बिछाकर जल्दी जोड़ने में सहयोग किया।

इनका कहना है
कस्बे के लोगों को पानी की काफी परेशानी हो रही थी। सहायक अभियंताओं को मौके पर लगाकर एक माह के भीतर पाइपलाइन बिछाई गई व उसका मिलान कर दिया गया है। आगामी एक-दो दिन में योजना की 14 इंच पाइप लाइन से कस्बे के उपभोक्ताओं को पीने का पानी मिलेगा। अब कस्बे में पानी की समस्या नहीं रहेगी।
सर्वेश्वर चौधरी, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग प्रोजेक्ट, बूंदी।

मेज नदी पेयजल योजना से 14 इंच की पाइपलाइन का मिलान कर दिया गया है। उसका टेस्टिंग बुधवार को किया जाएगा। गुरुवार से कस्बे के उपभोक्ताओं को नियमित रूप से जलापूर्ति हो पाएगी।
सुष्मिता सैनी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग हिण्डोली।

Story Loader