बूंदी

पानी के बहाव में बही वैकल्पिक पुलिया

पंचायत के रायता गांव में लगातार बरसात के चलते मुक्तिधाम के निकट की पुलिया टूटने से स्कूल जाने वाले छात्र व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
रामगंजबालाजी रायता गांव के निकट मुक्तिधाम के पास पानी के बहाव में वैकल्पिक पुलिया बहने के बाद निकलते छात्र।

रामगंजबालाजी. पंचायत के रायता गांव में लगातार बरसात के चलते मुक्तिधाम के निकट की पुलिया टूटने से स्कूल जाने वाले छात्र व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। विद्यालय में पढ़ने जाने वाले छात्रों को क्षतिग्रस्त पुलिया वाले हिस्से पर ग्रामीण व परिजन बच्चों को पकड़कर सुरक्षित निकालते हैं। विद्यालय के दूसरी छोर पर लगभग आधा दर्जन से अधिक परिवार निवास करते हैं। वहां रहने वाले छात्र रोजाना विद्यालय में पढ़ने आते हैं।

रायता जल वितरण समिति अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से रायता गांव का पुल टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है। बच्चों को स्कूल आने जाने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त नाला सिलोर से शुरू होते हुए देवरिया धाम के निकट मांगली नदी में गिरता है। यहां पर ज्यादा बरसात होते ही हर साल वैकल्पिक पुलिया पानी के बहाव के साथ बह जाती है। ऐसे में यहां पर प्रशासन को पक्की पुलिया का निर्माण करवा कर पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Also Read
View All

अगली खबर