18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baby mix nutrition खाने के बाद दो Sisters की तबीयत बिगडऩे दी शिकायत

मरां गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बेबी मिक्स पोषाहार खाने के बाद दो बहनों की तबीयत बिगडऩे का आरोप लगाते हुए एक जने ने जांच करवाने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 28, 2019

bebee miks poshaahaar khaane ke baad do bahanon kee tabeeyat bigadane

बेबी मिक्स पोषाहार खाने के बाद दो बहनों की तबीयत बिगडऩे दी शिकायत

भण्डेडा. मरां गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बेबी मिक्स पोषाहार खाने के बाद दो बहनों की तबीयत बिगडऩे का आरोप लगाते हुए एक जने ने जांच करवाने की मांग की। मरां निवासी शंभूदयाल खाती ने बताया कि गुरुवार को उसकी पुत्री खुशबू (6) व जिन्दन (3) वर्ष आंगनबाड़ी केन्द्र पर गई थी। वहां पर दोनों को बेबी मिक्स का पैकिंग पैकिट दिया गया था। घर आने के बाद दोनों ने पोषाहार खाया और सो गई। कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को नींबू का रस पिलाया। इसके बावजूद बड़ी पुत्री की तबीयत बिगड़ती चली गई। इस पर शुक्रवार को बांसी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करवाया। खाती ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीइओ को शिकायत देकर जांच करवाने की मांग की। इस सम्बंध में पीइओ रामप्रसाद मीणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही करने को लिखा जाएगा। महिला पर्यवेक्षक शोभा माहेश्वरी ने बताया कि पोषाहार के खाने से बालिकाओं की तबीयत खराब हुई है तो पोषाहार के पैकिट की जांच करवाई जाएगी।।