31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब होगी भीमलत घांटे की राह आसान, चढ़ाई कम करने का काम अंतिम चरण में

बूंदी-बिजौलिया राज्य राजमार्ग पर 20वां मील घाटे की तीव्र ढलान युक्त चढ़ाई से अब शीघ्र वाहन चालकों को निजात मिलेगी।बूंदी से बिजौलिया तक 50 किलोमीटर के लिए निर्माणाधीन

less than 1 minute read
Google source verification
अब होगी भीमलत घांटे की राह आसान, चढ़ाई कम करने का काम अंतिम चरण में

अब होगी भीमलत घांटे की राह आसान, चढ़ाई कम करने का काम अंतिम चरण में

गुढ़ानाथावतान. बूंदी-बिजौलिया राज्य राजमार्ग पर 20वां मील घाटे की तीव्र ढलान युक्त चढ़ाई से अब शीघ्र वाहन चालकों को निजात मिलेगी।बूंदी से बिजौलिया तक 50 किलोमीटर के लिए निर्माणाधीन सीमेंट-कंक्रीट सडक़ पर पडऩे वाली इस तीव्र ढलान युक्त पहाड़ी घाटी के एक हिस्से को ऊंचा उठाकर चढ़ाई कम करने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया।
बूंदी व भीलवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित इस तीव्र पहाड़ी ढलान के कारण कई बार दुर्घटनाएं होती रही तथा अधिक चढ़ाई के कारण भारी वाहनों को काफी परेशानी होती थी। कई बार वाहनों को अन्य वाहनों से जोडकऱ इस घाटी क्षेत्र को पार करना पड़ता था। अब नयी सडक़ के निर्माण के साथ इस पहाड़ी इलाके में तीव्र चढ़ाई वाली सडक़ की लम्बाई व ऊंचाई बढ़ाकर ढलान को आसान बना दिया। इसके साथ ही इसी इलाके में तीव्र चढ़ाई वाले बोजा के नाले में भी ऊंची पुलिया बनने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इस नाले का निर्माण भी शीघ्र पूरा होगा।
बूंदी जिले के वन क्षेत्र का अटका, भीलवाड़ा में काम पूरा होने को आया
भीलवाड़ा जिले की सीमा पर बूंदी जिले का करीब एक किलोमीटर सडक़ का काम वन क्षेत्र में होने व वन विभाग की स्वीकृति नहीं मिलने से अभी तक शुरू नहीं हो पाया। दूसरी ओर भीमलत क्षेत्र में ही करीब पांच किलोमीटर सघन वन क्षेत्र में वन विभाग ने स्वीकृति दे दी और बांका व 20वां मील के बीच एक नाले को छोडकऱ सडक़ का काम पूरा भी हो गया। गौरतलब है कि इस सघन वन क्षेत्र से गुजरने वाले इस सडक़ के निर्माण के दौरान वन क्षेत्र में अण्डरपास व सुरक्षा दीवार की मांग पर वन विभाग ने काम बंद करवा दिया था।

Story Loader